जबलपुर में मोबाइल हैक कर 2.10 लख रुपए निकाले
2.10 lakh rupees withdrawn by hacking mobile in Jabalpur
जबलपुर में एक शख्स के व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से एक फोटो भेजी गई जिससे क्लिक कर दी मोबाइल अपने आप हैक हो गया कुछ ही देर में बैंक खाते से 2 लाख ₹1000 निकल गए। ठगों ने फोटो में छपी लिंक के जरिए फोन पर एक ऐप डाउनलोड करवा दिया जिससे ओटीपी और बैंक डिटेल सीधे उनके पास पहुंच गई। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत साइबर सेल और कोतवाली थाना पुलिस से की है कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले प्रदीप जैन 28 तारीख को अपने घर पर थे सुबह करीब 9:00 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया कॉल करने वाले ने उनके व्हाट्सएप पर एक फोटो भेजी और पूछा क्या आप इस व्यक्ति को जानते हैं फोटो एक बुजुर्ग की थी प्रदीप ने पहले मैसेज और काल को अनदेखा कर दिया लेकिन कुछ देर बाद फिर वहीं से काल वही सवाल पूछा गया तो पर करीब 1:35 बजे इस नंबर से दोबारा कॉल आया इस बार प्रदीप ने गुस्से में जवाब दिया मैं इस व्यक्ति को नहीं जानता और फोन कट कर दिया।इस घटना के कुछ देर बाद प्रदीप जैन के मोबाइल पर अपने आप एक कस्टमर सपोर्ट नमक ऐप डाउनलोड हो गया इसी दौरान उनका मोबाइल हैक कर लिया तो फिर मैं उनके मोबाइल पर केनरा बैंक से मैसेज अलर्ट आया जिससे उनके खाते से कुछ ही मिनट में ₹1लाख और फिर एक लाख एक हजार डेबिट हो गए। प्रदीप जैन को समझ नहीं आया सब कैसे हो रहा है मुझे तुरंत बैंक पहुंचे और बैलेंस चेक किया तो उन्होंने तुरंत खाते को लॉक करवाया और मामले की शिकायत अब साइबर थाने में दर्ज कराई गई है बताया जाता है कि हैदराबाद के एटीएम से पैसे निकाले गए हैं प्रदीप जैन की पासबुक में विशाल ऑनलाइन और जन्नतुल बीवी ऑनलाइन नाम से लेनदेन दिखाई दिए। पुलिस साइबर सेल के अधिकारी नीरज नेगी ने बताया कि पहले ठग ओटीपी और फिसिंग लिंक के जरिए ठगी करते थे जब लोग सतर्क हुई तो अब उन्होंने स्टैगनोग्राफी नाम की तकनीक अपनाई है इसमें तक व्हाट्सएप पर कोई सामान्य फोटो भेजते हैं जैसे ही कोई इसे क्लिक करता है एक लिंक सक्रिय हो जाती है जिससे पूरी ठगी हो रही है फिलहाल साइबर सेल पूरे मामले की जांच कर रही है लेकिन लोगों से सतर्क रहने की बात कही गई है…
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट