आजमगढ़:मेहनगर तहसील में 18 से 20 जनवरी को होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के लिए निकाली गई रैली
आजमगढ़।खेल महोत्सव आजमगढ़ में विभिन्न खेलो में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का चयन के लिए मेंहनगर तहसील के खिलाड़ियों की स्पर्धाएं 18 से 20 जनवरी को मेंहनगर के विभिन्न 8 स्थानों पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है जिसकी जागरूकता के लिए मंगलवार को तहसील मेंहनगर स्थित पंचायत इंटर कॉलेज गौरा से नगर पंचायत मेहनगर होते हुए तहसील मुख्यालय तक रैली निकाली गई।जिसमें खेलों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। स्कूली छात्र छात्राओं ने हाथों में स्लोगन लेकर जीतेगा के नारे लगाए. इस रैली का समापन तहसील मेंहनगर में किया गया।उप जिलाधिकारी मेंहनगर रामानुज शुक्ला ने बताया कि तहसील मेंहनगर में विभिन्न 8 खेलों में आठ अलग-अलग विद्यालयों पर आयोजित किए जाने हैं। जिसमें18 जनवरी को राधा कृष्ण इण्टर कॉलेज खरिहानी में कुश्ती,राजीव गांधी इंटर कॉलेज तरवां में फुटबॉल,ग्राम समाज इंटर कॉलेज जयनगर में बैडमिंटन19 जनवरी को बी डी आर इंटर कॉलेज मई खरगपुर में कबड्डी और खो खो, मसूद खां इंटर कॉलेज मंगरावा में वॉलीबॉल
20 जनवरी को सी बी इंटर कॉलेज तरवां में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जनपद में 24 25 जनवरी को होने वाले खेल महोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा ।मंगलवार को खेलों के प्रति लोगों को जागरूक करने व प्रचार प्रसार हेतु तहसील मेहनगर स्थित विभिन्न विद्यालयों में आजमगढ खेल महोत्सव की जागरूकता रैली निकाली गई। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की उभरती हुई प्रतिभाओं के साथ युवाओं को खेलने का अवसर मिलेगा।इस प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्र छात्राओं के साथ गांव के लोग भी भाग ले सकते हैं.