UP news:अक़ीदत के साथ संपन्न हुई अलविदा जुमा की नमाज शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एस ओ बिलरियागंज और सी ओ सगाड़ी ने संभाला मोर्चा
Farewell Friday prayer concluded with Aqidah SO Bilariaganj and CO Sagadi took the lead to maintain peace and order.
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज बाजार में खास बाजार के जामा मस्जिद में अक़ीदत के साथ पढ़ी गई और शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शासन प्रशासन द्वारा पीएससी फोर्स फायर ब्रिगेड और पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई थी। जिसमें थाना अध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे व सी ओ सगड़ी शुभम कुमार तोंदी ने मैं दलबल के साथ बिलरियागंज बाजार में पहुंचकर जामा मस्जिद के सामने खड़े होकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोर्चा संभाला। नमाज खत्म होते ही सी ओ सगड़ी ने किसी अन्य स्थान के लिए प्रस्थान किया तो थाना अध्यक्ष बिलरियागंज बाजार में गस्त करने लगे । साथ ही साथ पीएससी के जवान और फायर ब्रिगेड दमकल समय पुरा होने पर यहां से अपने सुनिश्चित स्थान के लिए प्रस्थान कर गए। मस्जिद के अंदर कुछ गिनी चुने नौजवान इक्का दुक्का लोग अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ रहे थे ।
वही जुम्मा की नमाज की समाप्ति के बाद मस्जिद से ऐलान किया गया कि ईद की नमाज प्रातः काल 6:45 बजे ईदगाह में होगी।