छूटी हुई सड़को को कृषि मंत्री ले अपने संज्ञान मे , मुन्ना यादव।
जिला संवाददाता,विनय मिश्र,देवरिया।
देवरिया जनपद के विकास खण्ड पथरदेवा क्षेत्र के कोटवा में मंडी समिति से सड़क जो बघौचघाट पकहा 2 किलो मीटर कोटवा सखिनी सिवान होते हुए पांडेयपुर और बेल्ह्मा सड़क को जोड़ रही है। उसी सड़क में मात्र 190 मीटर कच्ची सड़क प्रद्युम्न राय के चक से सुदामा शर्मा के बगीचे के पास की सड़क कच्ची जा रहा है उसके बन जाने से 20 लोगो को अपने अपने खेत मे घर बनाने के लिए सुविधाजनक होगी। इस कच्ची सड़क के उत्तर और पश्चिम मोटी वाली गिट्टी पहला कोट गिर गया है। पूर्व और दक्षिण गिट्टी गिरना बाकी है। अगर यह गिर जाय तो पुरानी सड़क बहाल हो जाएगी जो मौके पर 10 मीटर चौड़ी कच्ची सड़क है। स्थानीय लोग इसको भी पिच कराने की मांग कर रहे है। जबकि ठीकेदार के मुंशी ने बताया कि 2100 मीटर सड़क पास है अब बिना ऊपर के आदेश आये बनना संभव नही है। इस संदर्भ में जब ग्राम प्रधान कोटवा प्रतिनिधि मुन्ना यादव से बात हुई तो उन्होंने बताया कि जो सड़क पास हो गया है उसका कोटा पूरा हो गया है। परन्तु यह सच है कि अब भविष्य में कभी 190 मीटर पिच सड़क नही बन पाएगी। न पास हो पाएगी। इस समय काम चल रहा है अगर कृषि मंत्री चाहे तो उनके द्वारा सड़क का काम आगे बढ़ाया जा सकता है कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के आदेश के बिना इस पिच को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है