आजमगढ़ :पारनकुंडा लर्निंग लैब,इंटर लाकिंग व सीसी मार्ग सहित प्राथमिक विद्यालय मुख्य द्वार का हुआ शुभारंभ,पारन कुंडा में नवनिर्मित लर्निंग लब इंटरलॉकिंग सहित सात कार्यों का भाजपा नेता ने किया शुभारंभ
Azamgarh: Parankunda learning lab, primary school main gate with interlocking and CC route inaugurated, seven works including interlocking of newly constructed learning lab in Parankunda were inaugurated by the BJP leader.
सगड़ी/आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ खंड विकास में पारन कुंडा गांव में नवनिर्मित इंटरलॉकिंग सीसी मार्ग आंगनबाड़ी लर्निंग लैब सहित प्राथमिक विद्यालय की चारदीवारी व मुख्य द्वार का सीता काटकर प्रमुख प्रतिनिधि व भाजपा नेता ने फिता काट कर किया शुभारंभ।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिन में 12:00 बजे लाखों रुपए की लागत से पारन कुंडा गांव में नवनिर्मित आंगनवाड़ी लर्निंग लैब इंटरलॉकिंग टड़िया बस्ती से पप्पू का घर होते हुए बीच रोड तक इंटरलॉकिंग सुदामा के घर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक प्राथमिक विद्यालय की कायाकल्प के तहत चारदीवारी सहित मुख्य द्वार और सीसी मार्ग पुल से रामनयन के घर तक वहीं गौशाला का टीन शेड का अजमतगढ़ प्रमुख प्रतिनिधि व भाजपा नेता मनीष मिश्रा उर्फ पिंटू ने ग्राम प्रधान राजमती सिंह पत्नी अनिल सिंह व प्रतिनिधि अमित सिंह सचिव सुरेंद्र प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीणों की मौजूदगी में फिता काटकर शुभारंभ किया गया इस दौरान मनीष मिश्रा ने कहा कि अजमतगढ़ खंड विकास में विकास की गंगा गांव गांव बहने का कार्य किया गया है शेष बचे कार्यों को ग्रामीणों से जानकारी ली और उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया इस दौरान मुख्य रूप से राम बधाई सिंह अमरदीप शर्मा गरजू सिंह शंकर सिंह दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।