हिंदी दिवस पर आयोजित की जाएगी संगोष्ठी।
जिला संवाददाता, देवरिया।
स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में बाबा राघव दास सभागार में हिंदी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में हिंदी के मुर्धन विद्वान शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं भाग लेंगे इस आशय की जानकारी इस आशय की जानकारी हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर हमारी कंचन तिवारी ने दी । उन्होंने बताया कि हिंदी दिवस पर महाविद्यालय परिवार के साथ-साथ अन्य जगहों से भी हिंदी के शिक्षक गण उपस्थित होंगे और अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सत्र प्रार्थनीय उपस्थित होकर मातृभाषा हिंदी के बारे में कुछ कहने और सुनने का अवसर सभी को प्राप्त होगा।