सीएम योगी के दावो का कांग्रेस ने निकली हवा, बोले झूठ पुलिंदा
CM Yogi's claims were exposed by the Congress, they told lies
आजमगढ़ मंडल काग्रेस कर्यालय पर प्रेस वार्ता भगवती प्रसाद चौधरी पूर्व विधायक करते हुए बताए की उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के प्रशासन के 8 साल पूरे हो गए हैं प्रदेश बदहाल है जनता बेहाल है सरकारी परीक्षाओं के पर्चे लीक हुए हैं नई शिक्षक भर्ती भी नहीं कर पा रहे हैं lLO इंटरनेशनल लेवल आर्गेनाइजेशन के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक युवा बेरोजगार है नरेगा मजदूरों की 100 करोड़ से अधिक की मजदूरी बकाया है ग्रीन प्रोजेक्ट इन्वेस्ट यूपी के कारण आधार इस अभिषेक प्रकाश कमीशन खोरी में पकड़े गए बहराइच संभल का मामला हो कुशीनगर में बिना कानूनी प्रक्रिया पूरी किए मस्जिद को गिरा देने का मामला रहा हो या फिर मथुरा में विवाद करने का मामला रहा है की राजनीति करनी चाहती हैअपराध में 15% अकेले उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं 69000 शिक्षक भर्ती मामले में माननीय उच्च न्यायालय के पहले सिंगल बैंच में और फिर डबल बेंच ने यह भारतीयों में आरक्षण नियमावली 1994 की नियमों का पालन नहीं किया गया है आयुष्मान योजना में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ना की राष्ट्रीय धोखाधड़ी विरोधी इकाई की जांच में 139 करोड रुपए से अधिक के फर्जी क्लेम उत्तर प्रदेश में पाए गए
योगी जी 8 लाख करोड़ का बजट पेश करते हैं मगर इस बात पर मौन साथ लेते हैं कि प्रदेश पर कुल 9 लाख करोड़ के आसपास कर्ज पहुंचने वाला है
प्रति व्यक्ति आय के मामले में पूरे देश में हम सिर्फ बिहार से ऊपर है आज भी प्रदेश की 22.5% जनता गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करती है उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना चल रहा है मगर पिछले बजट का ही मात्र 55% धनराशि खर्च हो पाई है और कृषि जैसे महत्वपूर्ण विभाग पर आवंटित बजट का मंत्र 50% ही खर्च कर पाए हैं पिछले कई सालों में या देखने में आ रहा है कि वित्तीय बजट के अंत में सरकार 30 से 35% बजट खर्च न कर पाने के कारण सरेंडर कर देती है।जिस बदहाली की जंगल राज की दशा में उत्तर प्रदेश गुजर रहा है उसमें मुख्यमंत्री जी को एक भी दिन अपने पद पर बने रहने का मौलिक अधिकार नहीं है हम मांग करते हैं कि उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष मऊ राज मंगल यादव, रमेश राजभर, रियाजूल हसन शहर अध्यक्ष,मुन्नू मौर्य रविकांतत्रिपाठी, अजीत राय, तेजबहादूर यादव, पूर्णवासी प्रजापति, सुरेन्द्र सिंह, देवमुनि राजभर, चंद्रपाल यादव ,प्रदीप यादव,आदि लोग उपस्थित रहे