आजमगढ़:दो ट्रक की आमने सामने भिड़ंत के बाद आजमगढ़ निवासी की इलाज के दौरान ट्रक चालक की मौत

Azamgarh: Azamgarh resident died during treatment after two trucks collided head-on

आजमगढ़ मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पल्थी गांव निवासी 37 वर्षीय प्रदीप कुमार यादव ट्रक चलाने का काम करते थे। 23 मई को बालू लदा ट्रक लेकर गोरखपुर आ रहे थे। लेकिन नेशनल हाईवे पर बक्सर के बिहार प्रांत के बक्सर के कृष्णा ब्रह्म थाने के किसी गांव के समीप जानवरों को बचाने के चक्कर में प्रदीप का ट्रक सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से भिड़ गया। चालक सीट पर बैठा प्रदीप गाड़ी में ही फंस गया।

 

 

 

करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद उसको गंभीर हालत में बाहर निकाल गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसको आजमगढ़ ले आया गया था। लेकिन यहां आते ही उसको रेफर किया गया था। जिसके बाद उसका इलाज केजीएमसी में चल रहा था। 9जून तक केजीएमसी में ही इलाज चला। इसके बाद उसको घर जाकर इलाज करने के कहा गया।

 

 

 

घर पर लाया गया था लेकिन उसकी बीती रात मौत हो गई। परिवार की माली हालत बहुत खराब है। दो छोटी बच्चियां हैं। एक बच्चा है और पत्नी भी गर्भवती है। परीजनो का रो रो कर बूरा हाल है।

Related Articles

Back to top button