Maharashtra news:उत्तर भारतीय स्वर्णकार मंडल ठाणे द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

Holi Milan Celebration organized by North Indian Goldsmiths' Circle Thane 

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी- ठाणे कलवा के खारेगांव रेतीबंदर स्थित अमित होटल गार्डन रेस्टो बार एण्ड पार्टी लान हाल में उत्तर भारतीय स्वर्णकार(सोनार) विकास मंडल मुंबई के अध्यक्ष रामजीवन लाल सोनी के मार्गदर्शन में ठाणे के क्षेत्रीय अध्यक्ष रमाशंकर सोनी नेतृत्व में हर्षोल्लाश के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह
बतादें कि मुंबई महानगर व उपनगरों में रह रहे सोनी समाज (स्वर्णकार) के लोगों ने अपने परिवार के साथ रहकर अपनी मेहनत व काबिलयत के दम पर अपना परचम लहराते हुये अपनी एक अलग पहचान बनाई है । इसी तरह समाज को संगठित करने के लिये उत्तर भारतीय स्वर्णकार विकास मंडल के संस्थापक/अध्यक्ष रामजीवन लाल सोनी ने मुंबई महानगर व उपनगरों में ठाणे , नवी मुंबई , कल्याण , भिवंडी आदि जगहों पर क्षेत्रीय कमेटी का गठन कर समाज को एकजुट करने के लिए सहयोगियों के साथ मिलकर अनेकों प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं । इसी तरह ठाणे जिला की क्षेत्रीय कमेटी द्वारा कलवा रेतीबंदर स्थित पारसिक नगर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहां पर भजन मंडली द्वारा भजन का आनंद अतिथियों ने उठाया ।
इस अवसर पर मुंबई अध्यक्ष रामजीवन लाल सोनी के साथ हरिनाथ सेठ , मोहनलाल सेठ , ठाकुर प्रसाद सोनी , संतोष सोनी , प्रेमचंद सेठ , शैलेश सोनार , कमल सोनी , युवा अध्यक्ष मंगल सोनी , चंद्र प्रकाश सोनी , रवि शंकर सोनी , राजेश कुमार सोनी , राकेश वर्मा , हरि श्याम सोनार , रमेश सीताराम सोनी , राजेश सोनी , राजू सोनी , विनोद सोनी , विशाल सोनी , राजू सोनी , प्रदीप कुमार वर्मा , अनिल सेठ आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्तर भारती स्वर्णकार (सोनार) विकास मंडल क्षेत्रीय कमेटी ठाणे कलवा के अध्यक्ष रामशंकर सोनी , देवी प्रसाद सोनी , सुभाष सेठ , बड़े लाल सोनी , गोपाल सोनी , गिरीश सोनी , सुनील वर्मा , अजय सोनी आदि पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा है । इस अवसर पर भिवंडी क्षेत्रीय कमेटी से पूर्व अध्यक्ष पन्नालाल सोनी , पूर्व उपाध्यक्ष रामनारायण सोनी , जयनारायण सोनी , अरुण सोनी , गंगा प्रसाद सोनी , संतोष सोनी , राम सोनी , शिवराम सोनी , राजा सोनी , रामलाल सोनी , शिवम् सोनी , शिवकुमार सोनी , रमेश सोनी , शुभम सोनी , शिव शंकर सोनी , राजकुमार सोनी , संगम लाल बृजलाल सोनी , संतोष सोनी , अशोक सोनी , सोनी सुरेश वर्मा , आर डी वर्मा , कमलेश सोनी , सुशील सोनी , शैलेश सोनी , सुभाष चंद्र सोनी , मुकेश सोनी , सुरेंद्र सेठ , प्रकाश सोनी , अनूप सोनी , विनोद सोनी आदि आदि लोग उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Related Articles

Back to top button