भाजपा नेता और अधिकारी के बीच हुई मारपीट,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यूपी के बाराबंकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक भाजपा नेता और एक सरकारी कर्मचारी के बीच मारपीट होती दिखाई दे रही है। भाजपा नेता पंकज दीक्षित द्वारा स्टेनो को पीटते हुए देखा जा सकता है।इस वायरल वीडियो को लेकर विवाद बढ़ गया है। पूरा मामला बाराबंकी में आयोजित किसान मेले का है।पूर्व विधायक स्व. सुंदरलाल दीक्षित के पुत्र भाजपा नेता पंकज दीक्षित एक पत्रकार से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां किसान नहीं आते बल्कि दलाल आते हैं। यह सुनकर सरकारी कर्मचारी ‘स्टेनो’ ने उनका विरोध शुरू किया और इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद भाजपा नेता ने कुर्सी से स्टेनों पर प्रहार कर दिया और फिर आपस में दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। हाथापाई धीरे-धीरे गाली गलौज में बदल गई और दोनों जमीन पर गिर पड़े।सोशल मीडिया पर इस हाथापाई का वीडियो वायरल हो रहा है, इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने लिखा कि ये भाजपा के गुंडे नेता हैं या माफिया? सरकारी अधिकारी को कैसे पीट रहे हैं और योगी जी कहते हैं माफिया प्रदेश छोड़ चुके हैं? @preeti_chobey यूजर ने लिखा कि बाराबंकी कृषि मेले में भाजपा नेता पंकज दीक्षित ने सरकारी कर्मचारी आलोक सिंह जैसे अधिकारी को जमकर पीट रहे। संस्कारी पार्टी के नेता अधिकारी को पीट रहे और महाराज जी कहते है गुंडे प्रदेश छोड़ चुके हैं।