ठाणे जिले के ब्लड बैंको में खून की कमी के कारण जिला स्वास्थ विभाग की चिंता बढा़ई

Due to lack of blood in the blood banks of Thane district, the concern of the district health department increased

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी- ठाणे जिले के सरकारी ब्लड बैंको में खून की भारी कमी के कारण ठाणे जिला स्वास्थ विभाग के समक्ष भारी संकट खडा़ होगया है।खबर के अनुसार ठाणे जिले के ६ सरकारी ब्लड बैंको में मात्र १० दिनों का ही खून (ब्लड) शेष बचा हुआ है। जिसके कारण अस्पतालों में सर्जरी, प्रशव, दुर्घटना, तथा खून की कमी वाले मरीजो के ईलाज मे बहुत बडी़ समस्या आ सकती है। इस लिये ठाणे स्वास्थ विभाग व्दारा रक्त दान करने की अपील की है।सरकारी ब्लड बैंको मे खुन संचय करने की जबाब दारी सरकारी एजेंसियों की है। जो समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर जिला सरकारी ब्लड बैंक ठाणे जिला सरकारी अस्पताल,क्षत्रपति शिवाजी महराज अस्पताल, उल्हास नसेंट्रल अस्पताल ,कल्याण डोंबेवली मनपा अस्पताल,नवी मूंबई मनपा अस्पताल,ब्लड बैंको में संचय कर के रखी जाती हैं। और जरुरत मंद मरीजों को उसी खूनों की आपूर्ति की जाती है। पर इन सभी ब्लड बैंको में मात्र १० दिनों का खून शेष रह गया है। जो ठाणे जिला स्वास्थ विभाग की चिंता बढा़ दी है। लगातार बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण जिला अस्पतालों, व प्रथमिक स्वास्थ केन्दो तथा मुख्य जिला अस्पतालों में उपचार हेतु भर्ति किये गये मरीजों के लिए दवाईयां बेड (खाट) ऐंबुलेंस, और सबसे महत्व पुर्ण खून (ब्लड) उपलब्ध कराने की ब्यवस्था स्वास्थ विभाग की जबााब दारी रहती है। आर्थिक रुप से परेशान मरीज सर्जरी, प्रशव व बडी दुर्घटनाओं के ईलाज के लिये सरकारी अस्पतालों का ही सहारा लेना उनकी मजबूरी बन जाति है। एसे मरीजों के उपचार हेतु खून (ब्लड) पर्याप्त मात्रा में संचय कर के रखा जाता है।यही कारण है कि ठाणे स्वास्थ विभाग की चिंता बढ़ती दिखाई दे रही है।रक्तदान शिविर में अधिक तर युवाओं व्दारा रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्त संचय करनें में भारी योगदान रहता है। परंतु सरकारी ब्लड बैंको में खुन की कमी का मुख्य कारण परिक्षा और बढ़ती गर्मी का असर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। स्वास्थ विभाग का मानना है कि यही कारण है कि सामाजिक संस्थाओं व्दारा भी रक्तदान शिविर में भारी कमी दिखाई दे रहा है। ठाणे जिला ब्लड बैंको की स्थिति को देखते हुए जिला रक्त संक्रमण अधिकारी गिरश चौधरी ने युवाओं ,सामाजिक संस्थाओं, विद्यार्थियों व गैर सामाजिक संगठनों से अपील की है कि रक्तदान करने के लिये ९८६९६८५२ ८२ इस मोबाईल नं पर संपर्क करें।

Related Articles

Back to top button