महाराष्ट्र में करारी हार पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का तंज, कहा- ‘संतों का श्राप-सूपड़ा साफ’

Acharya Pramod Krishnam lashed out at Karari Hara in Maharashtra, saying- 'Santon ka shrap-supada cleared'

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की है। जबकि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने महाराष्ट्र में करारी हार को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। उनका कहा है कि राहुल गांधी, पालघर के साधुओं का श्राप ले डूबा।आचार्य प्रमोद कृष्णम ने महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पोस्ट किए। एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र ने तो ‘विपक्ष’ के नेता बनने लायक भी नहीं छोड़ा। राहुल गांधी, पालघर के ‘साधुओं’ का ‘श्राप’ ले डूबा।”

 

उन्होंने एक पोस्ट में प्रियंका गांधी वाड्रा को वायनाड की जीत पर उन्हें बधाई दी। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “कांग्रेस की ‘सर्वाधिक’ लोकप्रिय नेता प्रियंका गांधी को वायनाड की ‘विजय’ पर ‘आत्मीय’ बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं।”

 

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए शोक संवेदना प्रकट करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आत्मीय बधाई। इसके अलावा उन्होंने एक और पोस्ट में कहा, “संतों का श्राप-सूपड़ा साफ।”

 

बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की है। जबकि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को हार का सामना करना पड़ा है। महायुति गठबंधन ने राज्य में 236, महा विकास अघाड़ी ने 48 और अन्य ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है। बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें है, और बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है। महायुति गठबंधन ने बहुमत के आंकड़े से अधिक सीटों पर जीत हासिल की है।

Related Articles

Back to top button