Jaunpur news:मूर्ति पर मल्यार्यपन कर दी गई श्रद्धांजलि
रिपोर्ट – शमीम
- मड़ियाहूं, जौनपुर ।स्थानीय नगर के कोतवाली के सामने इंदिरा पार्क में भारत रत्न स्व0 श्रीमती इंदिरा गाँधी जी के शहादत दिवस और लौह पुरुष स्व0 सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर डा0 आरसी पाण्डेय के नेतृत्व मे कस्बा प्रतिमा और मूर्ति पर मल्यार्यपन कर उन्हे याद किया।
डा0 पाण्डेय ने श्रीमती गाँधी को विश्व के भूगोल और सरदार पटेल को नये भारत के निर्माण का जनक बताया ।
साथ दोनों नेता को याद करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दिया।
कार्यक्रम मे इंटक अध्यक्ष श्री आनंद सेठ, प्रभारी सचिव बेलाल अहमद, ब्लाक अध्यक्ष राम सिंह बांकुरे और संजय माली के साथ मनभावती दुबे,अलाउद्दीन कुरेसी, तालुकदार दुबे, महेंद्र बेनबंसी, अच्छे लाल पटेल, केपी प्रजापति, एडवोकेट साहब लाल मौर्य, रामजी मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।