भदोही:बच्चों सहित 19 वर्ष युवा के लिए एल्बेंडाजोल दवा है बहुत जरूरी: डीएम
कंपोजिट विद्यालय डभका में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिलाधिकारी ने बच्चो को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
रिपोर्ट:अशरफ संजरी
भदोही। प्राथमिक एव पूर्व माध्यमिक विद्यालय डभका में गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी गौरांग राठी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा.संतोष चक की मौजूदगी में किया। जिसमें स्कूल के 100 से अधिक बच्चे को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के साढ़े तीन लाख से अधिक बच्चों को यह दवा खिलाई जाएगी।इस अवसर पर डीएम ने कहा कि बच्चों सहित 19 वर्ष आयु वर्ग के सभी के लिए एल्बेंडाजोल की दवा बहुत जरूरी है। पेट के कीड़ों से छुटकारा मिलने पर हमारा भविष्य सेहतमंद रहता है। उन्होंने जानकारी दिया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दिन छूट गए बच्चों को माप 5 फरवरी पर अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। सीएमओ ने बताया कि एक से 19 साल तक सभी बच्चों, किशोर, किशोरियों को यह दवा खिलाई जानी है। सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह दवा निशुल्क उपलब्ध करा दी गई है। गैर पंजीकृत और स्कूल न जाने वाले बच्चों को को भी यह दवा नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्रों में खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के साढ़े तीन लाख से अधिक बच्चों को यह दवा खिलाई जाएगी।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.ओपी शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह, डीपीएम, डीसीपीएम, सीडीपीओ, प्रधान, अध्यापक आदि मौजूद रहें।