आजमगढ़:उम्मीदों का चमन खिलने लगा है। तुम्हारा साथ जो मिलने लगा है।

‘प्रभास’ साहित्यिक सांस्कृतिक संस्थान, आजमगढ़ उ० प्र० (पंजी०) के तत्वावधान में आज शाम को शहर के प्रतिष्ठित नेहरू हाल में “अखिल भारतीय कवि सम्मेलन” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती अनीता राज द्वारा सरस्वती वन्दना ‘चरन कमल वन्दन हे जननी’ से हुई।श्री शिव कुमार ने ‘चन्दन समान भारत देशवा क माटी’ कविता द्वारा देश प्रेम का जज्बा भरा। प्रभास के महासचिव गीतकार जय हिन्द सिंह ने “जिस घर में बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता,उस घर का देखिए कभी उत्थान नहीं होता” के द्वारा श्रोताओं की वाहवाही लूटी। बाराबंकी से पधारे वाह-वाह फेम हास्य कवि आकाश उमंग ने अपनी रचनाओं से हँसाया। बलिया से आई कवयित्री प्रतिभा यादव ने “हमरे दिलवा के धड़कन परान तू जिया, जा हमरो उमर ले के जान तू जिया” गीत के द्वारा शमा बाँध दिया। कवि व पत्रकार संजय पाण्डेय ‘सरस’ ने “कौन रोकेगा यहाँ इंसान के व्यापार को” से लोगों में जोश भरा। बनारस से आईं विभा श्री ने अपनी गजल “उम्मीदों का चमन खिलने लगा है, तुम्हारा साथ जो मिलने लगा है” पढ़ीं । प्रभास अध्यक्ष कवि महेंद्र ‘मृदुल’ ने साम्प्रदायिक सद्भावना पर रचना “प्रेम का बीज दिल के गहर बोइए” पढ़ा। विजय प्रताप बूढ़नपूरी ने ‘जब-जब कविता सँवारती कलम मेरी’ पढ़कर श्रोताओं को जगाया। रोहित राही ने अपनी रचना से सामाजिक बुराई मिटाने की बात कही । भोजपुरी के सशक्त हस्ताक्षर प्रो० अखिलेश चन्द्र “लेवे दिहै मोहे जनम हो, बेटी होलीं नाहीं बेटवा से कम हो” के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या रोकने की बात कही। प्रो० गीता सिंह “शिक्षक श्री”ने एकता की बात करते हुए कहा “यदि चाहते हो अनेकता में एकता, तो आओ मिल जाओ, चाय में चीनी की तरह दूध में पानी की तरह”।कवि सम्मेलन में श्री दिनेश कन्नौजिया, सुश्री रुखसार फातिमा,श्री धनश्याम यादव, श्री रुद्र नाथ चौबे ‘रूद्र’, व्यंग्यकार श्री बालेदीन “बेसहारा”, श्री अंकित पाल आदि कवियों ने अपनी-अपनी रचनाओं से कवि सम्मेलन को ऊंचाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ० राजाराम सिंह जी ने की।कार्यक्रम में श्री प्रभु नारायण प्रेमी जी को संस्थान द्वारा “साहित्य रत्न सम्मान” से अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार,उपश्रमायुक्त, मण्डल आजमगढ़, विशिष्ट अतिथि श्री अखिलेश कुमार सिंह और डाॅ० रणधीर सिंह के साथ ही दर्जन भर अन्य गणमान्य हस्तियों को भी सम्मान पत्र और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। जनपद से बाहर से आए कवियों और संरक्षक मंडल में प्रोफ़ेसर अखिलेश चन्द्र, प्रोफ़ेसर गीता सिंह,डॉक्टर राजाराम सिंह,को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया ।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विजय यादव का सम्मान पत्र और अंगवस्त्रम से सम्मानित करते हुए प्रभास संस्थान के सभी सदस्यों द्वारा उनके महती सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन प्रोफेसर अखिलेश चन्द्र,श्री संजय पाण्डेय एवम प्रभु नारायण पाण्डेय प्रेमी जी ने किया। इस अवसर पर गोल्डन फॉर्चून के एम डी संतोष यादव को सम्मान पत्र देकर एवम् आरटीओ राधेश्याम सरोज एवं सहायक आरटीओ संजय यादव को साल भेंट कर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम में राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के डायरेक्टर श्री घनश्याम पटेल, समाजसेवी नित्यानंद यादव, श्री बृजेश यादव, प्रोफ़ेसर प्रेमचंद्र यादव,श्री धीरेन्द्र पांडेय,श्री राजेश कुमार यादव,श्री अरविन्द कुमार चित्रांश,श्री अमर नाथ राय,श्री केदारनाथ वर्मा, श्री विनोद पटेल, श्री पुरन्दर यादव, श्री अंकित पाल, श्री संजय स्नेही, श्री कपिलदेव सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री राम नयन यादव, वेद प्रकाश राय,संतैष यादव, एडवोकेट अमरेंद्र राय, गायक राजेश रंजन, श्री हरिकेष मिश्र, श्री शरत यादव, छात्र नेता जगत तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button