आजमगढ़:मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें:एसडीएम रामानुज शुक्ला
आजमगढ़:मतदाता जागरूक अभियान के तहत मेहनगर विधानसभा के विषहम मिर्जापुर में मतदाता चौपाल लगाकर एसडीएम रामानुज शुक्ला ने ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए शपथ दिलाई, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में खुद मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें,आपको बता दे
मेहनगर विधान सभा के अंतर्गत लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 व विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदेय स्थल बिषहम मिर्जापुर में मतदाता चौपाल लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान डाक्टर सरवत आलम, क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद मुजम्मिल, गांव के संम्भ्रान्त नागरिक व अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारी ,बीएलओ, सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों से अपील की गई कि मतदान के दिन सारे काम छोड़कर मतदान में भाग अवश्य लें। मतदाता सूची को सभी लोगों के बीच पढ़कर सुनाया गया था कहा गया कि यदि किसी का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूट गया है तो तत्काल बीएलओ से सम्पर्क कर अथवा आनलाइन आवेदन कर अपना व अपने परिचितों का नाम मतदाता सूची में शामिल करा लें।