तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार से टकराई बाल बाल बचे लोग
जबलपुर में उस वक्त बड़ा हादसा होते होते टल गया जब लोगों से भरी स्कोर्पियो कार,सड़क किनारे खड़ी कार को टकराकर बीच सड़क में पलट गई,गनीमत रही कि इस हादसे में स्कोर्पियो के ड्राइवर को हाथ मे जहां मामूली चोट आई,वहीं स्कोर्पियो में सवार अन्य 3 लोग सुरक्षित रहे,घटना मदन महल थाना क्षेत्र के मानस भवन की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है हादसा उस वक्त हुआ जब सागर जिले के रहने वाले स्कोर्पियो सवार किसी परिचित से मिलने जबलपुर के गोरखपुर जा रहे थे,तभी मानस भवन के पास सड़क के किनारे खड़ी एक पंचर कार से अनियंत्रित होने की वजह से स्कोर्पियो कार जा टकराई,जिसमें स्कोर्पियो का अगला हिस्सा पंचर कार के पिछले हिस्से में फंस गया,जैसे ही स्कोर्पियो के ड्राइवर ने कार को रिवर्स कर निकालना चाहा, वैसे ही स्कोर्पियो पलट गई, चौकी प्रभारी बस स्टैंड दिनेश गौतम ने बताया कि कार पलटते ही उसमे सवार लोग चीखने लगे,मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार लोगों की आवाज़ सुनकर उन्हें बाहर निकाला, घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची मदन महल पुलिस ने स्कोर्पियो कार को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट