शिव मंदिर में चोरी, घर का चैनल तोड़ने का प्रयास ।

रिपोर्ट विनय मिश्रा

देवरिया।भलुअनी थाना क्षेत्र के गड़ेर में बुधवार की रात चोरो ने मनकामेश्वर शिव मंदिर का ताला तोड़कर पूजा करने वाले कीमती ताम्र पात्र चुरा ले गए। इनकी कीमत लगभग पन्द्रह हजार रुपए बताई जा रही है। गाँव मे एक मकान का चैनल तोड़ने का भी चोरों ने प्रयास किया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस छानबीन में जुटी है।

गुरुवार की सुबह जब शिव मंदिर पर पूजा करने श्रद्धालू पहुंचे तो मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ दिखा। अंदर जाकर देखा तो होश उड़ गए। पूजा का कलश, लोटा, कटोरी, घंटी आदि गायब है। इसकी जानकारी होने पर मन्दिर पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। रात में ही मुहल्ले में दयांशकर पाण्डेय के घर करीब एक बजे तीन-चार की संख्या में बदमाशो ने उनके घर मे लगे चैनल को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन आवाज सुनकर घर वालों की नींद खुल गई। घर के लोग शोर मचाने लगे, जिसके बाद बदमाश भाग खड़े हुए।

Related Articles

Back to top button