घनघोरिया परिवार द्वारा 18 वॉ रोजा अफ्तार आयोजन किया गया

The 18th Roza Iftar was organized by the Ghanghoria family

जबलपुर आज घनघोरिया परिवार द्वारा 18 वॉ रोजा अफ्तार मैदान मस्जिद छुट्टू मियाँ की तलैया, खटीक मोहल्ला, जवाहरगंज वार्ड में मुफ्ती आजम मध्य प्रदेश हज़रत मौलाना डॉ. मुशाहिद रज़ा सिद्दकी मुख्य आतिथ्य में शामिल हुआ।पूर्व केबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि मेरे परिवार के द्वारा 35 वर्षों से लगातार इसका आयोजन किया जा रहा है। देश, प्रदेश, शहर में अमन, शांति एवं सद्भावना के लिए दुआ मांगी गई। इस रोजा अफ्तार में सभी जाति धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया।रोजा अफ्तार में कदीर सोनी, भूरे पहलवान , मतीन अंसारी, आजम अली खान, जय घनघोरिया, (पार्षद) अमरीश मिश्रा, गुलाम हुसैन, याकूब अंसारी, कलीम खान, राकेश पाण्डे, प्रमोद पटैल, गुड्डू नवी, राजेश यादव, वकील अंसारी, संजय साहू, यश घनघोरिया, संजय अहिरवार, इश्तियाक अंसारी, डॉ. रमाकांत रावत, ताहिर अली, राजू लईक. हामिद मंसूरी, रमेश बड़कुल, दीना जैन, अनुराग गढ़ावाल, बंटी यादव, फिरोज ठाकरे, राशिद खान, पप्पू भाई, रिजवान भाई, मुन्नू पण्डा, अंजुमन छुट्टू मियां की तलैया सहित हजारो की तादात में शामिल हुए।

बाइट लखन गंगोरिया विधायक कांग्रेस

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button