आजमगढ़ में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत,दो की मौके पर ही मौत,दो की हालत गंभीर, टक्कर की आवाज सुनकर दौड़े लोग
Two bikes collided head-on in Azamgarh, two died on the spot, two were in serious condition, people ran after hearing the sound of the collision.
आजमगढ़: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज में बीती रात दो भाई को की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई वही दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया, लालगंज विद्युत उपकेंद्र के पीछे फोरलेन बाईपास तिराहे के पास सोमवार की रात को काफी अपाचे व पैशन प्रो आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में अपाचे सवार शिवम सिंह 29 वर्ष पुत्र नंदकिशोर सिंह नई कोर्ट थाना मेहनाजपुर व इम्तियाज अहमद(30) पुत्र मुमताज अहमद देवगांव की मौके पर ही मौत हो गई, वही पैशन प्रो सवार अरमान (25) पुत्र अकबाल सिपाह जौनपुर व हुजैफा पुत्र अब्दुल फैज दौना थाना देवगांव गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं प्रारंभिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया, वहीं लोगों का कहना था दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी, वहीं लोगों का कहना है कि दोनों बाइकों की जोरदार भड़न्त से काफी दूर तक आवाज सुनी गई, आवाज सुनकर आसपास के लोगों और मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया,