जनपद में धूमधाम व हर्षोउल्लास से मनाई गई भारत रत्न डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती

जिलाधिकारी ने डॉ.अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर जनपदवासियों को दी बधाई व शुभकामना विकास भवन में धूमधाम से मनाई गई डॉ0भीमराव अम्बेडकर की जयंती

रिपोर्ट हैदर संजरी

भदोही। “भारत रत्न” बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती जनपद में बड़े धूमधाम व हर्षोउल्लास से मनाई गई। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी विशाल सिंह ने डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर जनपद वासियों को बधाई व शुभकामना दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकरी कुंवर वीरेंद्र मौर्य,उप जिलाधिकारी श्याम मणि त्रिपाठी, सहायक खाद्य आयुक्त चंदन पांडेय आदि उपस्थित रहे। कलेक्ट्रेट में आयोजित “डॉ भीमराव अम्बेडकर: व्यक्तित्व व कृतित्व कार्यक्रम” में जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा संविधान विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की आत्मा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने बतौर संविधान समिति के अध्यक्ष संविधान बनाते समय समाज के हर वर्ग, हर तबके का ध्यान रखा। भारतीय संविधान में भारत के नगारिक को समान अधिकार मिले, इसके लिए कई देशों के संविधान को भी अपने देश के सविधान में लिया गया, जिसका परिणाम है कि विभिन्न जातियों, सम्प्रदायों, भाषाओं आदि की विविधता के बावजूद हमारा देश एक सूत्र में बंधा हुआ है।जिलाधिकारी ने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील किया कि संविधान प्रदत्त मताधिकार का 25 मई को लोकसभा निर्वाचन में वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाते हुए अपने कर्तव्यों का पालन कर एक जिम्मेदार नागरिक बने। पुलिस अधीक्षक डा0 मीनाक्षी कात्यान ने डॉ भीम शराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों-कर्मियों से कहा कि वे सब संवैधानिक दायरे में रहकर अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करें, यही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि हम जहां भी ,जिस भी पटल पर है वहां स्वयं को रखकर सोचें और हर जरूरतमंद की मदद करें तो निश्चित ही समाज की दशा और दिशा बदल जाएगी। इसी क्रम में भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयन्ती विकास भवन सभागार में बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश व विकास भवन के अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण श्रद्धासुमन अर्पित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि भारत रत्न डा0 भीम राव अम्बेडकर का योगदान बहुत है, कमजोर वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने जो संवैधानिक व्यवस्था बनाई वह अपने आप में विशिष्ट है उनके द्वारा निर्मित संविधान को यदि गंभीरता से समझना है तो भारतीय संविधान के लागू होने से पहले की व्यवस्थाओं को समझना होगा। जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश ने कहा कि हम विविधताओं, विषमताओं, असमानताओं के बावजूद, इतने वर्षाे से साथ बने हुए है तो इसका बहुत बड़ा कारण हमारा संविधान ही है। बाबा साहब के संविधान ने भारत को वह ऊॅचाईयां दी है जिसके कारण आज भारत पूरे विश्व में एक अलग और मजबूत राष्ट्र के रूप में नजर आता है।कार्यालय,जिला विद्यालय निरीक्षक पर डा अंबेडकर जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विकायल भारती ने कहा कि यदि हमें अपने दायित्व का बोध होे और हम उनका सम्यक निर्वहन निष्ठा के साथ करें तो निश्चित ही डॉ भीम राव अम्बेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अन्य अधिकारी गणों द्वारा बताया गया कि हम सबकों मिल करके बाबा साहब के सपने सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय को साकार करने के प्रति काम करना चाहिए जिससे हमारे समाज का सर्वांगीण विकास हो।भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर जनपद के समस्त कार्यालयों ,तहसील, विकास खंडों, संस्थाओं, प्रतिष्ठानों, ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित करते हुए उनके विचारों, सिद्धांतों, शिक्षाओं, पर बल दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button