आजमगढ़:पकड़ा गया चोरी की साइकिल के साथ एक कर
आजमगढ़ कोतवाली पुलिस ने चोरी की साइकिल के साथ एक साइकिल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मिनहाल अहमद S/O मोईन अहमद ग्राम शिवली रसीदगंज थाना निजामबाद जनपद आजमगढ़ ने थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 27/1/2024 को ऊमा कम्प्युटर कोचिंग सेंटर पाण्डेय बाजार आजमगढ़ में अपने सायकिल से पढ़ने आया था साइकिल कोचिंग से बाहर खड़ी कर कोचिंग में पढ़ने चला गया । कोचिंग के पश्चात वापस आने पर वादी मुकदमा ने देखा कि अज्ञात द्वारा उसकी साइकिल चोरी कर ली गयी है, के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 73/24 धारा 379 भादवि दर्ज है। विवेचना प्रचलित है। मंगलवार को उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जितेन्दर निषाद 28 वर्ष पुत्र बृजभान निषाद निवासी ग्राम सेहदा थाना कंधरापुर को सुबह लगभग 9.30 बजे सलमानी गली ब्रह्मस्थान से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया , तथा कब्जे से चोरी की एक हरकुलिस पापूलर सिंघम साइकिल बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।