जबलपुर में बदमाशों ने गले पर चाकू लगाकर धमकाया, एंबुलेंस से आए थे बदमाश

जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत पुल से चंद कदमों की दूरी पर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर एंबुलेंस में सवार होकर चार युवक पहुंचे और कर्मचारी से कहा कि पेट्रोल टेक फुल कर दो। कर्मचारी ने तुरंत ही एंबुलेंस वाहन को जरुरत को देखते हुए पेट्रोल टैंक फुल कर दिया। इसके बाद जब पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पेट्रोल के पैसे मांगे तो युवक गुंडागर्दी दिखाने लगे और किसी पटेल नाम के व्यक्ति का रसूख दिखाते हुए कहा कि वो इस क्षेत्र का पुराना बदमाश है और हम उसके आदमी हैं, इसलिए दोबारा कभी पैसे मांगने की गलती मत करना और आज जो तून पेट्रोल टेंक फुल किया है, इसे हफ्ता समझ ले। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने जब युवकों की इस बात का विरोध किया तो एंबुलेंस में सवार युवक गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार निकाल लिए। इस दौरान अन्य पेट्रोल पंप कर्मचारी आ गए तो बदमाश वहां से भाग खड़े हुए। शिकायतकर्ता पंप कर्मचारी आयुष कोष्ठा ने बताया कि शाम को उनकी पंप में ड्यूटी लगी हुई थी। शाम करीब साढ़े चार बजे  एंबुलेंस क्रंमाक एमपी 21 डीए 0290 में सवार होकर चार लड़के पहुंचे उनके कहने पर एंबुलेंस का टेंक फुल कर दिया और जैसे ही पैसे मांगे तो चारों लड़के गाड़ी से नीचे उतरे उसमें से दो लड़के ने चाकू और लोहे की राॅड ली थी। एक बदमाश ने गले में चाकू रखते हुए कहा कि आज के बाद पैसे मांगे तो जान से जाएगा। इतना कहने के बाद जैसे ही बदमाश गाड़ी में बैठने लगे तभी वहां पर उसके साथी हसन खान, राजू पटेल, बलराम तिवारी के साथ अन्य लोग आ गए तो बदमाश वहां से भागने लगे तो भीड़ ने दो लड़कों को पकड़ा और जमकर उनकी धुनाई की, हालांकि दो बदमाश एंबुलेंस लेकर भागने में जरूर सफल हो गए। इधर पंप कर्मचारियों ने तिलवारा थाना पुलिस और पेट्रोल पंप के मालिक गौरव को सूचना देकर मौके पर बुलाया।
पेट्रोल पंप पहुंची तिलवारा पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम मनीष पटेल उर्फ पिल्ले और दीपक उर्फ दीपू बताया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह बद्दू पटेल के लिए काम करते हैं, और उसी के कहने पर यहां आए थे। पुलिस अब बदमाशों के फरार दो साथियों की भी तलाश कर रही है। तिलवारा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने कहा कि एसपी के स्पष्ट निर्देश हैं कि गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए। पकड़े गए दोनों बदमाशों के खिलाफ धमकाने हथियार दिखाकर रुपए मांगने, पेट्रोल के पैसे नहीं देने और जान से मारने की धमकी देने तथा गिरोह के रूप में वारदात को अंजाम देने से संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button