घोसी कोतवाली मे शांति कमेटी की हुई बैठक। सौहार्द के साथ त्योहारो को मनाने की हुई बात। 

 

रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी। घोसी कोतवाली के प्रांगण मे वृहस्पतिवार को सीओ दिनेशदत्त मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी अलविदाईजुम्मा, ईद,नवरात्री, रामनवमी आदित्योहारो को शांतिपूर्णढंग से मनाने को लेकर शांतिसमिति की बैठक हुई। जिसमें नगर वासियों से सौहार्द पूर्ण ढंग से त्योहारो को मनाने की अपील किया गया। बताये गए समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों को बताया गया।

सीओ दिनेश दत्त मिश्रा ने कहा कि सभी त्योहार हमे प्रेम, भाईचारा का संदेश देते है। एक दूसरे की भावनाओ का सम्मान करना त्योहार हमें सीखाते है। त्योहारो पर कोई भी नई परम्परा कायम नहीं होनी चाहिए।

कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह ने कहा कि घोसी क्षेत्र भाईचारा, सौहार्द के लिए जाना जाता है। हम सबका प्रयास रहना चाहिए कि यह हमेसा कायम रहे। आप सभी लोगों को अफवाहों से सावधान रहने के लिए जागरूक करते रहे। कोई भी संदिग्ध दिखाई दे या कोई अफवाह फैलाता दिखे तो उसकी सूचना, पुलिस, प्रशासन को दे। पुलिस का बराबर सहयोग करते रहे। सार्वजनिक स्थानों, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ,पीएसी की व्यवस्था रहेगी।

इस अवसर पर मोतीलाल पटेल,अशोक सिंह, सूरज कुमार,आकाश श्रीवास्तव, यशोदा,अवनीश यादव, दुर्गेश सिंह,धर्मेंद्र, पुलिसकर्मीयो के साथ ईओ अनिलकुमार, जेई बिजली माजिद,सरफराजखान,रविंद्रउपाध्याय, अभयतिवारी, जुल्फिकारअहमद, गुड्डन श्रीवास्तव आदि उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button