कबाड़ी को समानो के साथ बेच दिया रुपयो के साथ रखा डिब्बा। मामला पहुँचा कोतवाली। 

 

रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी। घोसी कोतवाली के नदवल निवासीनी महिला ने भूल से बेकार के सामानों के साथ उनमें रखे हजारों रुपये कबाड़ी को बेच दिया। घटना की जानकारी उसकी माता के आने के बाद हुई। परिजन मानिक पुर असना स्थित कबाड़ी की दुकान पर पहुँच कर घुम कर कबाड़ खरीदने वाले की जानकारी लेकर हंगामा किया। मामला कोतवाली पहुँचा जहा कबाड़ी और महिला के बीच रुपये की संख्या को लेकर बहस होती रही।

नदवल निवासी कलावती देवी शर्मा गरीबी के चलते बकरी पाल कर और उसको बेच कर प्राप्त रुपयो को कागज के डिब्बे में घर पर रखती थी। बुधवार को वह कही गयी थी। इस बीच दीपावली के चलते घर मे साफ सफ़ाई के चलते अनुपयोगि समान के साथ रुपयो के डिब्बे को कलावती देवी की पुत्री सीमा शर्मा ने घूम घूम कर कबाड़ का समान खरीदने वाले बंगला देशी व्यक्ति को बेच दिया। घर आने पर जब कलावती देवी को जानकारी हुई की समान के साथ रुपयो वाले डिब्बे को भी पुत्री ने बेच दिया है। इस पर वह रोने लगी। परिजन उसको समझाते हुए कबाड़ी की खोज में मानिकपुरआसना गाव स्थित कबाड़ खरीदने वाले दुकानदार के पास पहुँच कर तहकितात किया तो घूम घूम कर कबाड़ खरीदने वाले की पहचान हुई। जब उससे पूछताछ हुई तो उसके द्वारा कम रुपयों को बताया गया, जबकि महिला द्वारा अधिक रुपयों को बताया गया। प्रत्यक्षदर्षियो के अनुसार सहमति न होने पर कलावती देवी कोतवाली पहुँच कर पुलिस को जानकारी दिया। कोतवाल मनोज सिंह ने बताया कि दोनों में सहमति बन गयी है। कबाड़ी वाले ने रुपयों को दे दिया।

Related Articles

Back to top button