बिहार में राजद सरकार बनने पर प्रति माह बुजुर्गों को मिलेगी 1,500 रुपये पेंशन राशि:तेजस्वी यादव
Rs 1,500 pension will be given to senior citizens per month if RJD government is formed in Bihar: Tejaswi Yadav
रिपोर्ट: रोशन लाल
पटना/बिहार
Begusarai: RJD leader Tejashwi Yadav made a big announcement during a worker dialogue program in Bihar’s Begusarai district on Friday. He said that if his government is formed in next year’s Bihar assembly elections, pension of Rs 1,500 per month will be given to the elderly. 1,500 will be given. Under the Social Security Pension Scheme, a pension of Rs 1,500 will be given every month,” he said while talking to the media. Yes, we are aware of those problems. We the people have decided that the amount of social security pension will be increased from Rs 400 to Rs 1,500 when our government is formed. This initiative is aimed at improving the financial condition of the elderly and weaker sections of the society. Through this scheme, these classes will be able to get help in their livelihood and their social security will be ensured. Also, while talking to the mediapersons after the worker dialogue conference organized in Munger, Tejashwi said that Chief Minister Nitish Kumar’s women’s program will start from December 15. Had a look at Samvad Yatra. He said that a lot of public money is being spent for this. A budgetary allocation of Rs 250 crore has been made for Chief Minister Nitish Kumar’s Mahila Samvad Yatra. This is against the interests of the people of the state. Leader of Opposition in Bihar Assembly Tejashwi Yadav is constantly questioning the Nitish government regarding the problems of students these days. The RJD leader also raised questions about the cancellation of the Community Health Officer (CHO) examination conducted by the Bihar State Health Committee. At the same time, a letter has been written to Chief Minister Nitish Kumar regarding the problem in filling the forms of the Bihar Public Service Commission (BPSC) examination.
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में शुक्रवार को कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार बनी तो बुजुर्गों को 1,500 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी।तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारी सरकार बनने के बाद 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत हर महीने 1,500 रुपये दिए जाएंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत हर महीने 1,500 रुपये की पेंशन दी जाएगी।”,मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीणों लोगों के समक्ष जो दिक्कतें आती हैं, उन समस्याओं से हम सभी अवगत है। हम लोगों ने निर्णय लिया है कि हमारी सरकार बनने पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दी जाएगी। यह पहल बुजुर्गों और समाज के कमजोर वर्गों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के उद्देश्य से की गई है। इस योजना के माध्यम से इन वर्गों को जीवन यापन में मदद मिल सकेगी और उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।वहीं, मुंगेर में आयोजित कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 15 दिसंबर से शुरू हो रही महिला संवाद यात्रा पर कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनता का बहुत पैसा खर्च किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा के लिए 250 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया गया है। यह राज्य के लोगों के हितों के खिलाफ है।बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों छात्रों की समस्या को लेकर लगातार नीतीश सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की परीक्षा रद्द करने को लेकर भी राजद नेता ने सवाल उठाए थे। वहीं, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा के फॉर्म भरने में हो रही दिक्कत को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है.