बड़े भाई से पीड़ित भाई, बहन ने लगाई एसपी से गुहार, संपत्ति पर कब्जा करने झूठी रिपोर्ट करवाई दर्ज
Suffering from elder brother, sister appealed to SP, filed a false report for possession of property
जबलपुर कटंगी से एसपी कार्यालय मंगलवार दोपहर 2 बजे पहुँचे नावेद खान और उसकी बहन ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया की उनका बड़ा भाई मो नफीज सभी लोगो के साथ 420 करता है।वही उसको संपत्ति से बेदखल करने के बावजूद वह उनके मकान में कब्जा करने की नीयत से उनके ऊपर तरह तरह की झूठी रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें परेशान कर रहा है।जबकि पिता ने उसे संपत्ति से बेदखल कर अलग मकान बना कर दे दिया।उंसके बावजूद भी बड़ा भाई मो नफीज के द्वारा मकान में कब्जा करने की नीयत से झूठी रिपोर्ट बार बार दर्ज करवाई जा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट