अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिन की बीएसए बनीं दीपिका विश्वकर्मा दिखाया कौशल

Deepika Vishwakarma showed off her skills as a BSA for a day on International Women's Day

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश जिला जौनपुर राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कंपोजिट विध्यालय तारा (उमरी) मुक्ति गंज पांचवी की छात्रा दिपिका विश्वकर्मा को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी (बी,एस ए)बनने का मौका मिला महिला दिवस पर दिपिका व्दारा एक अनोखी पहल देखने को मिली। एक कहावत है कि

होनहार विरवान को होत चिकने पात
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जब कक्षा पांचवीं की छात्रा दीपिका विश्वकर्मा को एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) बनने का अवसर दिया गया। कम्पोजिट विद्यालय तारा (उमरी), मुफ्तीगंज की छात्रा दीपिका ने इस भूमिका को बखूबी निभाया और अपनी नेतृत्व क्षमता से सभी को प्रभावित किया।
दिपिका ने पद भार संभालते ही अपनी दिशा-निर्देश जारी किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने दीपिका को शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी। दीपिका ने अधिकारियों और कर्मचारियों से विभागीय कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उनकी आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
जिलाधिकारी ने की छात्रा को सम्मानित करने की घोषणा
दीपिका के शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने उनकी प्रतिभा की सराहना की और उनके लिए ₹११,००० की धनराशि फिक्स करने की घोषणा की, जिसे वह १८ वर्ष की आयु पूर्ण होने पर प्राप्त कर सकेंगी। वहीं, बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने दीपिका को ₹५,१०० का नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।
महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश
दीपिका ने इस विशेष अवसर पर महिला दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वह भविष्य में पढ़-लिखकर अपने माता-पिता और समाज का नाम रोशन करना चाहती हैं। उन्होंने सभी लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने और उच्च पदों पर आसीन होकर समाज, देश और महिलाओं-बच्चों की सेवा करने का संदेश दिया, जिससे भारत आत्मनिर्भर बन सके। इस पहल ने न केवल दीपिका के आत्मविश्वास को बढ़ाया, बल्कि यह भी दिखाया कि अवसर मिलने पर बच्चे भी नेतृत्व की भूमिका को बखूबी निभा सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button