किसान के खेत में लगे पेड़ों में लगी भीषण आग फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
ग्राम सातनेर से अर्पण चिठौर की खास रिपोर्ट
आठनेर विकासखंड क्षेत्र के अक्कलवाडी निवासी पुष्पराज झाडे के खेत में अज्ञात कारोनो से हरे पेड़ में भीषण आग लग गई वही हंड्रेड डायल सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड पायलट सुनील तथा फायरमैन सतीश नयन तत्परता से आग पर पाया काबू समय पर फायर ब्रिगेड आने से आग पर काबू पाया गया