बैतूल जिले भीमपुर ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दामजीपुरा की एएनएम को भोपाल में सम्मानित किया
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
ए एन एम अंतिमबला आखरे भोपाल में हुई सम्मानित,प्रियंका दास (आई ए एस)मिशन संचालक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।दामजीपुरा/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश अंतर्गत ए. एन. एम. .विकासखण्ड भीमपुर के दामजीपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र में फील्ड पर कार्यरत अंतिमबाला आखरे बैतूल द्वारा वर्ष 23 एवं 24 में मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम में किये गये प्रयासों एवं सराहनीय कार्य किए जाने पर राष्टीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल द्वारा सम्मानित किया है।भीमपुर ब्लाक बाहुल्य आदिवासी अंचल दामजीपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रहकर 6 हजार की जन संख्या में बारह साल से एक ही जगह रहकर ए एन एम अंतिम बाला आखरे ने जो कार्य किया है,वह कार्य स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी गर्व की बात हे।जहा अधिकतर लोग पलायन करते हैं उन्हें हिंदी भाषा तक नहीं आती है, जिनके बीच रहकर ए एन एम अंतिमबला आखरे द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया है।ए एन एम अंतिमबला आखरे के उत्कृष्ट कार्य सम्पादित किये जाने पर दामजीपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी डा पंकज उइके एवं स्टाफ सहित मित्रो ने बधाई शुभकामनाए दी, एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।