चौरी रोड व नूरखांपुर को मिली 16 घंटे बाद बिजली 

नगर के नूरखांपुर में विद्युत तार जल जाने के कारण उत्पन्न हो गई थी समस्या 

 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। विद्युत विभाग के इंदिरा मिल फीडर से चल रहे नगर के चौरी रोड व नूरखांपुर मोहल्ले की बिजली तार जल जाने के कारण 16 घंटे तक बाधित रही। जले तार को बदलने के बाद गुरुवार की शाम 5:00 बजे आपूर्ति को बहाल किया गया। लेकिन तब तक इस भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मोहर्रम के कारण बुधवार को दोपहर दो बजे सभी फीडर की लाइट सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए काट दी गई थी। हालांकि सभी ताजिया जब कर्बला में ठंडा कर दिया गया तो देर रात एक बजे आपूर्ति को बहाल कर दिया गया था। इंदिरा मिल फीडर से जुड़े चौरी रोड व नूरखांपुर मोहल्ले की लाइट सिर्फ दस मीनट तक ठीक पाई। अचानक कहीं से खराबी होने के बाद लाइट चली गई। रात तो किसी तरह लोगों ने भीषण गर्मी के बीच करवट बदल-बदलकर बीता लिया। सुबह जब हुई तो गर्मी के साथ ही मोहल्ले के लोगों में पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी। ऐसे में उन मोहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों का फोन घूमाना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी विभाग के अवर अभियंता कुंवर ज्योति प्रकाश को दी गई। जानकारी होने के कुछ घंटे बाद विद्युत विभाग के लाइनमैन खराबी को पकड़ने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी। नगर के नूरखांपुर में मदरसा के पास उन्हें फाल्ट मिला। जहां पर विद्युत तार जलकर खराब हो गया था। 8-9 मीटर जल चुके विद्युत तार की जगह नया तार मंगवाकर बदलवाया गया। तब कहीं जाकर शाम पांच बजे किसी तरह से विद्युत आपूर्ति को बहाल किया जा सका। फाल्ट को ढूंढने और तार को बदलने में विभाग को कई घंटे लग गए।

Related Articles

Back to top button