आजमगढ़:नाला निर्माण को लेकर ग्रामीणों मे आक्रोस,मामला नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के छिछोरी वार्ड का

Azamgarh: Villagers angry over drain construction, the matter is of Chichhori ward of Municipal Council Bilariaganj

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के बिलरिया गंज के छिछोरी वार्ड मे ठेकेदार् द्वारा नाला निर्माण का कार्य करायगया है। ग्रामीणों द्वारा इसे मानक के विपरीत बताया जारहा है।और इस बात को लेकर ग्रामीणों मे काफी आक्रोस है।ग्रामीणों का कहना है कि इस नाला निर्माण मे काफी अनियमित्ता बर्ती गयी है।मसाला के नाम पर सिर्फ सफ़ेद बालू और अव्वल ईंट की जगह सेमा ईंट का प्रयोग किया गया है इतना ही नहीं नाला खुदाई से जो मिट्टी बाहर निकली थी उसे भी वहां से गायब करदिया गया है।जिससे नाला के दोनो तरफ खांई दिख रही हैँ।जो दुर्वहटना को दावत देरही हैँ।इस संबंध मे जब संबंधित जेई से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मै जाँच करके कार्यवाई करूंगा।

Related Articles

Back to top button