आजमगढ़:रेलवे ट्रैक पर मोबाइल फोन पर बात करते समय यूवक की ट्रेन के चपेट मे आने से मौत
रिपोर्ट:शिवम सिंह
आजमगढ़:रेल ट्रैक पर मोबाइल फोन पर बात करते हुए एक आईटीआई के छात्र की पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया।जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 9 बजे खुरासनरोड स्टेशन के पास पूर्वी आउटर सिगनल पोल संख्या 77/5 के समीप उदपुर गांव के पास हुई।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के टेंउगा गांव निवासी विशाल 25 पुत्र धर्मवीर अपने गांव से रेल ट्रेक पर से की जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह मोबाइल फोन पर बात करते हुए रेल ट्रैक पर चल रहा था।इस दौरान बलिया,शाहगंज पैसेंजर ट्रेन आ गई।फोन पर बात करने से वो आवाज नहीं सुन पाया और ट्रेन की चपेट में आ गया।जिससे उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी ट्रेन चालक ने खुरासन रोड स्टेशन मास्टर को दी।
स्टेशन मास्टर ने मेमो के माध्यम से कोतवाली फूलपुर को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक चार भाई एक बहन में सबसे बड़ा था।वह आईटीआई का छात्र था।