आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन संगठन (ईजा) भारत के वार्षिक समारोह कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
भरत कुमार – ब्यूरो नवी मुंबई सुपरफास्ट टाइम्स की विशेष रिपोर्ट
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन संगठन (ईजा) भारत के वार्षिक समारोह के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठक आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला ठाणे इकाई में कल उत्साह पूर्ण वातावरण में संपन्न हुई ।इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में ईजा भारत के केंद्रीय संयुक्त प्रभारी श्री अजय कुमार मिश्रा स्वयं उपस्थित थे जिससे समूची ठाणे इकाई में उत्साह एवं उमंग का वातावरण था। उल्लेखनीय है कि श्री अजय कुमार मिश्रा ने अपने विस्तृत दीर्घकालीन अनुभव के आधार पर दिए गए परिपक्व वक्तव्य में पत्रकारिता के मूल्यों को वर्तमान समय की चुनौतियों के साथ जोड़ते हुए कहा कि सजग प्रहरी पत्रकार समाज का आईना है। यदि हमें समाज को उन्नति की ओर ले जाना है तो पत्रकारों को अपने टीम वर्क और उच्च आदर्शों के माध्यम से कुछ भी असंभव नहीं। श्री मिश्रा ने इस अवसर पर बिना भूले सभी उपस्थित प्रादेशिक अधिकारियों का धन्यवाद एवं आशीर्वाद सहित उत्साह वर्धन किया ।वहीं प्रदेश संपर्क प्रमुख श्री नितिन शिंदे, प्रदेश प्रवक्ता श्री बालू पाटिल इत्यादि अधिकारी भी समस्त प्रोग्राम की सफलता हेतु अपने विचार व्यक्त कर रहे थे । वरिष्ठ पत्रकार श्री विशाल सावंत सचिव ईजा थाणे, श्री लक्ष्मण कोली सह सचिव ठाणे,श्री अमित सुर्वे आदि सभी मान्यवर ने अपने पूर्ण समर्थन से इस प्रोग्राम को सफल करने हेतु संकल्प व्यक्त किया। नवी मुंबई उपाध्यक्ष भरत कुमार भानुशाली ने भी अपना योगदान देने का आश्वासन दिया और सभी का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम के आयोजक के रूप में श्री अभिजीत सुर्वे महासचिव – ठाणे इकाई ने सफलतापूर्वक अपनी भूमिका का निर्वाह किया।अंत में स्वादिष्ट जलपान के साथ सभी सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त करते हुए विदा हुए।