Mumbai news:कुंभकर्णीय नींद मे मनपा एल विभाग के अधिकारी सफाई के नाम पर कर रहे खानापूर्ती
कुर्ला कमानी प्रभाग-१६४ सुंदरबाग रोड के गटर मे जोड दिया गया सिमेंट फैक्टरी का ड्रेनेज लाईन जिससे सिमेंट फैक्टरी का गंदा पानी बह रहा है -रोड पर
मुंबई से अजय उपाध्याय की रिपोर्ट
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग -१६४ में बीएमसी की लापरवाही से कमानी सुंदरबाग रोड में गंदगी का अंबार लग गया है गणपती विसर्जन के दिन थोडी सी ही बरसात मे भयंकर बदबूदार सिमेंट फैक्टरी का मलबा बरसात के पानी के साथ रोड पर बहने लगा इससे बाप्पा के भक्तगण और आने- जाने वाले स्थानिक लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा. एल विभाग कर्मचारी सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं. गटर के सफाई व कचरे को समय पर नहीं उठाए जाने की कई बार लोगों ने शिकायत की है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इसे अनदेखा कर रहे हैं. कमानी के प्रभाग -१६४ में फिनिक्स माल के, बगल मे ही सुंदरबाग जाने के लिये यह एकमात्र रोड हैं. यहां मनपा के सफाई कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से बरसो से गंदगी कूड़े का ढेर लग जा रहा है. इसकी कई बार स्थानिक लोगों ने एल विभाग मनपा में शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. वहीं, इस गंदगी से लोगों में बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है. मनपा एल विभाग अधिकारी साफ-सफाई को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन हकीकत में ये दावे खोखले साबित हो रहे हैं.
स्थानीय समाजसेवक आकाश मिश्रा ने बताया कि सुंदरबाग रोड पर दो नाला है जिसका चार बार दुरुस्ती के नाम पर मरम्मत किया गया है और रोड का दो बार मरम्मत किया जा चुका है तब पर भी यह समस्या खत्म होने का नाम नही ले रहा है जिसका मुख्य कारण बगल का सिमेंट फैक्टरी का ड्रेनेज लाईन है जो की रोड के गटर के नाले मे जोड दिया गया है मनपा एल विभाग कर्मचारियों की कमी होने की वजह से सफाई समय पर नहीं हो पा रही है. इसकी लिखित शिकायत व सोशल मीडिया के माध्यम से मनपा को जागृत करते हुए समय- समय पर गटर की साफ -सफाई व कूड़ा कचरा उठाने की मांग की है, जिससे स्थानिक रहिवासियों को काफी परेशानी नही उठानी पडे।
मैं उक्त खबर के माध्यम से स्थानिक पूर्व -पार्षद व स्थानिक कार्यसम्राट आमदार से मांग करता हू की इस विषय को संज्ञान मे लेकर जल्द से जल्द उक्त समस्या का निराकरण किया जाये जिससे स्थानिक लोगो का विश्वास आपके प्रति हमेशा कायम रहे।