आजमगढ़:घर-घर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य मई 2026 तक हो जाएगा पूरा,मुख्य अभियंता वितरण ने दी जानकारी

Azamgarh: The work of installing smart meters in every house will be completed by May 2026, Chief Engineer Distribution gave information

आजमगढ़:बिजली चोरी रोकने व प्रत्येक यूनिट खपत का हिसाब रखने के लिए पावर कारपोरेशन द्वारा घर घर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है।मुख्य अभियंता वितरण इंजीनयर नरेश कुमार ने बताया कि मंडल में कुल 63651 स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं ।अब तक आज़मगढ़ में कुल 21930,मऊ में कुल 15620 और बलिया में 26109 स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। आगामी तीन माह में सभी ट्रांसफार्मर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जाएगा। तीन चरणों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया गया है।जिसे मई 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा ।पहले चरण में फीडर, दूसरे चरण में ट्रांसफार्मर व तीसरे चरण में उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगवाने और रिप्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है।उपभोक्ताओं को किसी तरह की राशि नहीं देनी होगी।किसी भी ठगी या राशि मांगने की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1912 पर करें।स्मार्ट मीटर लगने के बाद विभागीय ऐप डाउनलोड करें।इस ऐप से आप अपनी बिजली खपत, बैलेंस और बिल की पूरी जानकारी देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button