भदोही में अकीदत के साथ मनाया गया शब-ए-बारात

मस्जिदों से लेकर मज़ारों तक रात भर इबादत गुज़ारो से रहा गुलज़ार

रिपोर्ट:अशरफ़ संजरी

भदोही। शअबान कि पंद्रहवी शब यानी शबे बरआत वाली रात मग़फ़िरत वाली रात नेजात वाली रात गुनाहो से छुटकारे वाली रात को औलिया-ए-कराम के आस्तानो पर रात भर अक़ीदत मंदो का हुजूम देखने को मिला। लोग आस्ताने आलिया पे हाज़िर हो कर जहां फातेहा पढ़ी तो वहीं तिलावते क़ुरआने हकीम करते हुए नज़र आये। रात भर पूरा शहर इबादतों में मशगूल रहा। एक तरफ जहां बड़े बुज़ुर्ग और नौजवान तथा छोटे बच्चे रात भर इबादत करते रहे तो वहीं मुस्लिम घरो से ख्वातीने इस्लाम ने भी रात भर अपने परवरदिगार की हम्दो सना में मशगूल रही। शहर की तमाम मस्जिदें नमाजियों से गुलजार रहीं तो वहीं अपने गुनाहो पे नादिम होकर बख्शीश कि दुआ की गई। शबे क़द्र की रात मस्जिदों में लोग नवाफ़िल नमाज़ अदा कर परवरदिगार से दुआ कि ऐ अल्लाह जो बीमार है उसे शेफ़ा अता फरमा जो रोज़ी से परेशान है उसे रोज़ी अता कर जो परिशाने हाल है उनकी परेशानियो को दूर कर। ऐ मेरे अल्लाह मुझसे जो गलतियां हुई है उसे माफ़ कर दे मेरे परवरदिगार मैं अपने गुनाहो पे शर्मिन्दा हूँ तुही माफ़ करने वाला तुही बख्शने वाला है। ऐ अल्लाह तुही इज़्ज़त देने वाला है ऐ अल्लाह जब तक दुनिया में रख ईमान के साथ रख जब दुनिया से उठा ईमान के साथ उठा। ऐ अल्लाह तू हमें नमाज़ी बना दे तू हमें परहेज़गार बना दे तू हमारे दिलो में मुस्तफा जाने रहमत सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम कि सच्ची मोहब्बत पैदा कर दे। रात भर मस्जिदों में नमाज़ियों ने परवरदिगार के हुज़ूर अपने गुनाहो पे नादिम हो कर रो-रो कर मग़फ़िरत कि दुआएं की। तो वहीँ औलिया-ए-कराम के आस्ताने पे हाज़री दे कर फ़ैज़याब होते रहे। वहीं पूर्व विधायक ज़ाहिद बेग, सभासद गुलाम हुसैन संजरी, हाजी एहतेशाम अहमद सिद्दीकी, हाजी शफक़त इमाम सिद्दीक़ी, डॉक्टर शफ़ाअत इमाम सिद्दीक़ी, फिरोज इकबाल सिद्दीकी, मो. सबीह सिद्दीकी,नदीम अख्तर सिद्दीकी, वसीम अख्तर सिद्दीकी, फहीम अख्तर सिद्दीकी, नूरैन खां, सब्बू खां, वरिष्ठ पत्रकार फिरोज खां, आफताब अंसारी, उबैदुल्ला असरी, हैदर संजरी, खुर्शीद खां, अशरफ संजरी आदि लोगो ने शहर के तमाम औलिया-ए-कराम के आस्तानो पर हाज़री दी जहां तमाम आलमे इस्लाम के लिए के लिए दुआ की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशानुसार हर मस्जिद व मजारों के आस-पास पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ लगे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button