संत गणीनाथ जी के, मूर्ति का अनावरण करेंगे केंद्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान ।
जिला संवाददाता ,विनय मिश्र ।
देवरिया,
बरहज नगर के अति प्राचीन बेचू साहू के पोखर पर संत गणी नाथ की मूर्ति का अनावरण केंद्रीय ग्रामीण अभियंत्रण राज्य मंत्री कमलेश पासवान जी 31 अगस्त को दिन में 12:00 बजे बेचू साहू के पोखर पर किया जाएगा इस कार्यक्रम की विशिष्ट दीपक मिश्रा शाका बाबा विधायक बरहज होंगे यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका के पूर्व प्रत्याशी अमरेंद्र गुप्ता ने देते हुए बताया कि संत गणिनाथ जी महाराज
सर्वज्ञ अंतर्यामी, पूज्यपाद संत गणीनाथ जी का इस लोक में प्रादुर्भाव विक्रम संवत् 1007 भाद्र कृष्ण पक्ष अष्टमी दिन शनिवार मध्य रात्रि को पलवैया धाम, वैशाली (बिहार) मे हुआ था, इनके पिता का नाम मंशा राम व माता शिवा देवी थी। आप धर्मवीर, कर्मवीर, युद्धवीर व अध्यात्म- योग, धर्मशास्त्रों के प्रकांड ज्ञानी, कुंडलिनी जाग्रत संत रहे हैं,भारत के विभिन्न भू-भागों का भ्रमण कर सनातन धर्म – ज्ञान के मर्म तत्वों के प्रचार- प्रसार के साथ धरमपुर राज पलवैया पर राज किया । आप समस्त सिद्धियों के स्वामी,जाति- धर्म से ऊपर उठकर विश्व बंधुत्व, मानवता के पोषक, अंध विश्वास के उन्मूलक, समता मूलक समाज व प्रखर राष्ट्रवाद के प्रणेता रहे।
बाबा के विराट व्यक्तित्व को देखते हुए भारत सरकार ने वर्ष 2018 में उनके ऊपर डाक टिकट जारी किया व उनके जन्म स्थान पलवइया धाम को बिहार सरकार ने पर्यटन क्षेत्र घोषित कर दिया।
पलवईया धाम स्थित अपने आश्रम में विक्रम संवत् 1112 आश्विन मास शुक्ल पक्ष विजयादशमी पर्व पर भक्तों के बीच में अन्तिम उपदेश देकर महाप्रयाण किया। ऐसे महान संत के अनावरण के अवसर पर आप सभी उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।