आजमगढ़ मंडल मे पाकिस्तानी खूपिया एजेंट होने की आशंका से यूपी एटी एस की कई जगह छापेमारी, पूछ ताछ के लिए कई संदिग्धों की हुई गिरफ्तारी

UP ATS raided several places in Azamgarh division on suspicion of Pakistani intelligence agents, several suspects were arrested for interrogation

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़ में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यूपी एटीएस ने आजमगढ़ मंडल के कई जिलों में ताबड़ोतड़ छापेमारी की. यह कार्रवाई आजमगढ़ , मऊ और बलिया में कई ठिकानों पर हुई है. देर रात आजमगढ़ में छापेमारी के बाद यूपी एटीएस की टीम बलिया रवाना हुई थी. यूपी एटीएस ने 6 संदिग्धों को अपने हिरासत में लिया है. सूत्रों की मानें तो बलिया जिले के सुखपुरा थाना और अन्य थानों में छापेमारी हुई है. इस मामले में कई संदिग्धों से यूपी एटीएस पूछताछ कर रही है.बताया जा रहा है कि जिन तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है, वो उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के हैं. वहीं हिरासत में लिए गए 6 युवकों के पास से पाकिस्तान से संबंधित ईमेल एड्रेस मिले हैं. जिसकी जांच यूपी एटीएस कर रही है. हिरासत में लिए गए कई संदिग्ध पहले नेवी की नौकरी कर चुके हैं.इससे पहले फरीदाबाद से एक हैंडलर को खुफिया एजेंसियों ने गिरफ्तार किया, जो अयोध्या का रहने वाला था. अब्दुल रहमान अयोध्या के राम मंदिर पर हमले की साजिश का हिस्सा था. वह फरीदाबाद हैंड ग्रेनेड लेने गया था और फिर उसे अयोध्या वापस आना था. हालांकि इस बीच गुजरात एटीएस की टीम ने उसे पकड़ लिया. इस दौरान उसने कई बड़े खुलासे किए. उसने बताया कि राम मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से हमले की प्लानिंग तैयार की गई थी.

Related Articles

Back to top button