बोलेरो की टक्कर से दो कांवरियों की मौत,एक घायल 

 

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

गाजीपुर। वाराणसी के मारकण्डे महादेव मन्दिर कैथी मन्दिर में जल चढ़ाने जा रहे कांवरियों को रविवार की रात अज्ञात बोलेरो ने टक्कर मार दी जिससे जहां दो कांवरियों की मौत हो गई वहीं एक अन्य कांवरिया घायल हो गया।

दुर्घटना जिले के खानपुर थाना क्षेत्रांतर्गत आजमगढ़ से बिहारीगंज डगरा जाने वाले रोड पर भभौरा नामक स्थान पर रात्रि करीब नौ बजे घटी। इस टक्कर में एक कांवरिया कौशल पुत्र लालबहादुर निवासी अमेदा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 15 वर्ष की मृत्यु हो गयी तथा दूसरा आदित्य राजभर पुत्र रविन्द्र राजभर निवासी अमेदा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर गम्भीर रुप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गयी‌। तीसरा सुन्दर राजभर पुत्र नरेश राजभर निवासी उधरा शिवका थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ को इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर किया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र डॉ. ओ.पी. सिंह व पुलिस अधीक्षक डा. ईराज राजा द्वारा घायल से मिलकर उसके समुचित इलाज हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया । इसके बाद तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संबंधित लोगों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।

Related Articles

Back to top button