Azamgarh Uttar: एडीओ आईएसबी ने सुनी चौपाल लगाकर गांव की समस्या
ठेकमा आजमगढ़
विकास खंड ठेकमा के ग्राम पंचायत महंगूपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमे गांव में सभी को समस्या को सुनते हुए एडीओ आईएसबी देवेंद्र सिंह ने कहा गांव में चौपाल का आयोजन किया गया है और सबकी समस्या का निदान किया जाएगा और जो भी सरकार की योजना है उसको आप तक पहुंचाया जाएगा,और वही जो भी पात्र है उनका वृद्धा पेंशन,राशन कार्ड आदि योजना से जो अन्य छूटे है उनका संबंधित अधिकारी को अग्रेसित किया।और जो भी विकास कार्य अधूरे है उसको तुरंत पूर्ण कराए,वही ग्राम पंचायत के आए हुए सभी लोगो की समस्यो को सुन निदान किया गया। इस मौके पर उपस्थित ग्राम रोजगार सेवक राम बचन सरोज , ग्राम प्रधान कमलेश यादव , ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह,अनिल कुमार जेई एमआई ,बोरिंग टेक्नीशियन उमेश चंद्र सिंह एवम सफाईकर्मी व समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।