केरल के माहे पुलिस स्टेशन से आई पुलिस ने घोसी कोतवाली के भटमिला गाव पहुँच कर फरार चल रहे आरोपी के घर चस्पा किया नोटिस।
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरो प्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली के भटमिला गाव पहुँच कर केरल पुलिस ने एन डी पीसी एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी के घर पहुँच कर उपस्थिति होने की उदघोषणा कर न्यायालय में जल्द से जल्द हाजिर होने की बात कही। साथ ही नोटिस को ग्राम प्रधान को सौपा।
घोसी कोतवाली के उपनिरिकक्ष अशोक सिंह के साथ केरल के माहे पुलिस स्टेशन के सहायक उपनिरि क्षक अजीत कुमार के साथ भटमिला गाव पहुँच कर थाना में दर्ज मुकदमा 2006 एवं तृतीय एडिशनल जज पुडुचेरी केरल न्यायालय द्वारा जारी नोटिस को लेकर भटमिला गाव पहुँच कर एन डी पीसी एक्ट के आरोपी रामचंद्र सिंह पुत्र सुर्यबली के मकान पर उदघोषणा करते हुए उसको न्यायालय में हाजिर हो ने को कहा। साथ ही न हाजिर होने पर वारंट, कुर्की की बात कही। साथ ही लोगों से दिखाई देने पर माहे पुलिस स्टेशन के नम्बर 04902332323 के साथ घोसी कोतवाली पुलिस को सुचना देने को कहा।