बिजली चोरी के आरोप में दो मामले दर्ज

Two cases registered for electricity theft

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी में बिजली वितरण और बिल वसूली का कार्य करने वाली टोरेंट पावर कंपनी ने बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग मामलों में साढ़े तीन लाख रुपये की बिजली चोरी का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।पहला मामला निजामपुरा के नजीया अपार्टमेंट का है, जहां समीर सरफराज विंचू ने अपने आर्थिक लाभ के लिए पोल पर लगे केबल से अवैध कनेक्शन जोड़कर बिजली मीटर को बायपास कर दिया। इस कनेक्शन के जरिए उसने ९३८८ यूनिट बिजली की चोरी की, जिसकी कुल कीमत २,३८,९२१ रुपये आंकी गई है। दूसरा मामला वलपाडा, मानकोली रोड स्थित ग्लोब कॉम्प्लेक्स का है। यहां बंडू लाडकू पाटील और मनोज पाटील ने आपसी मिलीभगत से बिजली मीटर के इंटरनल सर्किट में छेड़छाड़ की। उन्होंने मीटर की गणना को धीमा कर दिया और अनधिकृत तरीके से ५४७३ यूनिट बिजली चोरी की, जिसकी कीमत १,१०,१७२ रुपये है। टोरेंट पावर कंपनी की शिकायत पर शांतीनगर पुलिस थाने में इन दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। कंपनी ने चेतावनी दी है कि बिजली चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button