महिला की आशिकी में जायदाद लुटा रहा था पति,मायके वालों की मदद से पत्नी ने पकड़ा,फिर पेड़…
रिपोर्ट आफताब आलम
Up के महराजगंज के पनियरा क्षेत्र में आशिक मिजाज पति की पोल खुलने पर उसकी शामत आ गई। पति को ढूंढते हुए महिला मायके वालों के साथ गोरखपुर पहुंच गई,वहां से पति को ऑटो पर बैठाकर घर लाई, यहां मायके वालों के साथ मिलकर महिला ने पहले पति को पेड़ से बांधा।फिर धुनाई शुरू कर दी,पति के चिल्लाने पर भीड़ जमा हो गई। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पति-पत्नी व साले को पूछताछ के लिए थाने लेकर चली गई। तीनों का शांतिभंग में चालान किया गया है,घटना पनियरा क्षेत्र के जर्दी गांव की है,यहां का रहने वाला चालीस वर्षीय एक युवक गोरखपुर के मोहरीपुर में रह कर मजदूरी करता है,आरोप है कि युवक का वहां की किसी महिला से सम्पर्क हो गया। फरवरी में युवक ने अपनी बीस डिस्मिल जमीन प्रेमिका के नाम रजिस्ट्री कर दी। गांव दो बच्चों के साथ रह रही उसकी पत्नी पति की आशिकी में जायदाद लुटते देख बौखला गई। उसने मायकों वालों को बुलाकर पूरी बात बताई,खतौनी निकालकर जांच-पड़ताल कराई,जमीन की रजिस्ट्री की बात सही होने पर वह मायके वालों के साथ गोरखपुर के मोहरीपुर पहुंची। वहां से पति को ऑटो में बैठाकर घर लाई। यहां पति को पेड़ से बांधकर पीटा। पनियरा थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि तीनों का शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है।