Azamgarh :धोखाधड़ी करने वालाआरोपी 2 एटीएम व 3500 रूपया के साथ गिरफ्तार
धोखाधड़ी करने वालाआरोपी 2 एटीएम व 3500 रूपया के साथ गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
वादी चित्रांशु श्रीवास्तव पुत्र श्री संजय कुमार श्रीवास्तव मुहल्ला शिवनगर कालोनी थाना सिधारी जिला आजमगढ़ ने थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दी कि मैं अपनें ATM Card से sbi मशीन विशाल मल्टीप्लेक्स के सामनें सिधारी आजमगढ़ से दिनांक- 14.10.24 को समय 06 बजकर 55 मिनट 21 सेकण्ड पर रुपया 10,000 नकद निकाला परन्तु ATM कार्ड मशीन में ही फंस गया। उसके पश्चात मैनें ATM मशीन के अन्दर HELPLINE नम्बर 8582973694 पर फोन किया जिस पर बताया गया कि (जवाब आया) मैं बस स्टाप पर हूँ। आप कार्ड छोड़ दीजिये मशीन में। 1 एक घंटा के बाद आता हूँ। लगभग एक घंटा बाद मेरे ATM CARD से 90000 नगद निकाला गया तथा रुपया 9696/-, 24091 का सामान क्रय किया गया। उक्त के सम्बन्ध में दि. 15.10.24 को मु0अ0सं0 579/24 धारा 318(4), 319(2), 305, 317(2) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ़
दिनांक 17.10.24 को उ0नि0 यश सिंह पटेल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विकास कुमार पुत्र स्व0 विपिन सिंह निवासी गोखला थाना सिकन्दरा जिला जमुई बिहार उम्र 33 वर्ष को समय 19.30 बजे ठन्डी सड़क से हिरासत पुलिस में नियमानुसार लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।