देश के यशश्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजयुमो मछलीशहर ने किया रक्तदान
रिपोर्ट:शमीम
जौनपुर जनपद के मडियाहू नगर के मोहल्ला खैरूद्दीन गंज के. उषा उपवन में सोमवार को
देश क यशस्वीे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर भाजपा द्वारा मनाये जा रहे सेवा पखवाड़े के अवसर पर भाजयुमो द्वारा जिलाध्यक्ष भाजयुमो अखिल प्रताप सिंह जी के नेतृत्व रक्तदान शिविर आयोजित किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाध्यक्ष भाजपा रामविलास पाल जी ने किया, भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा यह पुनीत कार्य बस भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता ही कर सकते है l
बताया जाता है कि बड़ी संख्या मे युवा उपस्थित है और अच्छी संख्या मे रक्तदान हो रहा है lयुवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह जी ने कहा कल और आज मिला कर 150 यूनिट का लक्ष्य था जो सफलता पूर्वक प्राप्त कर लिया गया है मोदी जी को युवा मोर्चा का छोटा सा गिफ्ट है शिविर का समापन यशस्वी विधायक माड़ियाहू डॉ आर के पटेल ने कहा प्रत्येक वर्ष युवा मोर्चा रक्तदान करता है रक्तदान ही महादेव होता है ,विधायक डॉ आर पटेल ने कहा कि मैं विधायक के साथ एक डॉक्टर भी हूं यह कितना पुनीत कार्य युवा कर रहे है ये सभी बधाई के पात्र है उक्त कार्यक्रम मे अपना दल एस के विधायक डॉक्टर आरके पटेल ,पूर्व विधायक सुषमा पटेल , जिला महामंत्री भाजपा राजेंद्र श्रीवास्तव, जयेश सिंह , मनोज सिंह , पंकज पाठक, जपूर्व विधायक दिनेश चौधरी, सतीश सिंह ,के पी मिश्रा, सत्यम सिंह ,तन्नू ,शरद उपाध्याय, रवि शंकर दुबे, सतीश सिंह अलोक सिंह अनुज जायसवाल प्रिंस सिंह अंकित रवि मौर्या ,शेर बहादुर मौर्या ,शिव शंकर गुप्ता, अरविंद चौरसिया, गोलू राय, गोलू मिश्रा ,रिंकू सिंह, पंकज केशरी, अंबरीश सिंह, विशाल मिश्रा अलोक राय शनी निगोह सतेंद्र सिंह सोनू सिंह बबलू सोनकर, सहित तमाम लोग मौजूद रहे l