आजमगढ़ में अभिषेक मिश्रा असिस्टेंट ऑडिट ऑफीसर(AAO) बन्ने पर परिजनों समेत क्षेत्र में खुशी की लहर

रिपोर्ट:रज्जाक अंसारी

अतरौलिया/आजमगढ़:अभिषेक मिश्रा बने असिस्टेंट ऑडिट ऑफीसर(AAO), परिजनों समेत क्षेत्र में खुशी की लहर ।बता दें कि अतरौलिया निवासी अभिषेक मिश्रा पुत्र अरविंद मिश्रा यसयससी सीजीएल द्वारा आयोजित परीक्षा 2022 उत्तीर्ण कर असिस्टेंट ऑडिट ऑफीसर(AAO) बकर परिजनों समेत पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया ,जिनका रैंक 56 रहा । इस अवसर पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा, जहां लोगों ने मिठाई खिलाते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया। बता दें कि एसएससी सीजीएल कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के रूप में जाना जाता है जिसमें उम्मीदवारों को आयकर निरीक्षक, उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क निरीक्षकों, लेखकरो,कनिष्ठ लेखाकरो, भारत के रजिस्ट्रार जनरल में संकलन निवारक अधिकारी, आदि के रूप में नियुक्त करने के लिए आयोजित किया जाता है। अभिषेक मिश्रा के पिता मेडिकल स्टोर संचालक हैं तो वही माता ग्रहणी है। अभिषेक के बड़े भाई अविनाश मिश्रा ने 2021 में नीट( यूजी) की परीक्षा पास किया है। अभिषेक मिश्रा की प्रारंभिक शिक्षा दयानंद बाल विद्या मंदिर अतरौलिया तथा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा रेडिएंट कॉलेज जलालपुर अंबेडकर नगर से हुई हैअभिषेक मिश्रा शुरू से ही मेधावी रहे हैं जिन्होंने हाई स्कूल में 95% तथा इंटरमीडिएट में 94.8% अंक हासिल किया ।इन्होंने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर यह मुकाम हासिल किया ।अभिषेक मिश्रा के घर पहुंच कर बधाई देने वालों में राणा प्रताप सिंह, राणा लाखन सिंह, दिलीप शुक्ला ,नीरज मिश्रा, सुधाकर मिश्रा, सभापति मिश्रा, अजय पांडे ,श्रीकांत पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button