Mau news:घोसी तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधानदिवस पर समस्याओं को सुनते एसपी अविनाश पाण्डेय एवं एसडीएम सुरेश कुमार

रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव

तहसील दिवस में आये सभी शिकायतों का गंभीरता से करे निस्तारणघोसी तहसील के सभागार में शनिवार को एसपी अविनाशपाण्डेय एवं एसडीएम सुरेशकुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्णसमाधानदिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ।जिसमे54 लोगो ने अपनी फरियादों को निराकरण हेतु प्रस्तुत किया।जिसमें से चार का निस्तारण किया गया।बाकी को संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के अंदर निस्तारण हेतु भेज दिया गया। सम्पूर्ण समाधानदिवस में अधिकांश मामले भूमिविवाद एवं राशन कार्ड से संबंधित रहे इस अवसर पर एसपी अविनाशपाण्डेय ने कहा कि राजस्व से सम्बंधित मामलों में पुलिस राजस्व अधिकारी कर्मचारियों,को साथ लेकर टीम भावना से निस्तारण करे।सभी पक्षों को सुनकर कोई निर्णय लिया जाय।सभी टीम भावना से कार्य करे एसडीएम सुरेशकुमार ने कहा कि आप सभी प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेकर मौके पर जाकर दोनो पक्षों को सुनकर निस्तारण करे।भूमिविवाद में राजस्व कर्मी आवश्यकता होने पर संबंधित थानों से सम्पर्क कर पुलिसकर्मियों को लेकर जाय।मुख्यमंत्री कार्यालय, कमिश्नर, डीएम कार्यालय के साथ सम्पूर्ण समाधानदिवस में प्राप्त जनशिकायतों का निस्तारण में किसी भी किस्म की कोताही नही होनी चाहिए इस अवसर पर पट्टीमोहम्मदघोसी निवासी देवेन्द्रकुमार ने शिकायत किया कि मेरे घरेलू बिजली कनेक्शन पर अप्रैल23 तक 334 रुपया बिल मिला।उसके बाद से ज्यादे बिल आरहा है।अगस्त में तो रुपये39हजार से अधिक आया है,सही बिल दिया जाय।
अमिला नगर के नन्दनगर निवासिनी सविता ने शिकायत किया कि वह निःसंतान है।सीजन में सिघाड़ा बेचकर गुजरा करती है।मांग किया कि बीपीएल कार्ड की जगह अन्त्योदय कार्ड दिया जाय।अमिला नगर के नन्दनगर निवासी इंद्रेशकुमारसिंह ने शिकायत किया कि वह पूर्वसैनिक है।शिकायत पर राजस्व टीम ने पुलिस के साथ विवादित भूमि का सीमांकन कर अवैध कब्जा करने वाले चंद्रिकासिंह, श्रवणकुमार, रामसिंगार आदि को कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया था।परंतु हटा नही रहे।चिरैयाडाड़ निवासी मोहन सिंह, राजेंद्र सिंह, फुलझारी देवी, बसन्ती देवी आदि ने शिकायत किया कि चकरोड के किनारे होली सम्मत की भूमि है,उसपर रितेश गुप्ता ने मिट्टी पाट कर पेड़ लगा कर अबैध कब्जा कर लिया है।खाली कराया जाय।नदवल घोसी के गुलाब ने शिकायत किया कि बिल जमा कर 2021 में कनेक्शन विच्छेद करने का प्रार्थनापत्र दिया था।परंतु आजतक कनेक्शन विच्छेद नही हुआ।फरसराखुर्द की शकुंतला देवी ने शिकायत किया कि उसके खेत मे कुछ दबंग लोग नाबदान का पानी गिरा रहे है।मना करने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है।सभी शिकायतों को एसडीएम सुरेश कुमार ने सम्बंधित विभागों को भेजने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर एसडीएम सुरेश कुमार, तहसीलदार धर्मेंद्रपाण्डेय, सीओ शीतलाप्रसाद पाण्डेय,एक्सईएन जलनिगम रामेश्वरदयाल,एक्सईएन विद्युत,कोतवाल अनिलचन्द्रतिवारी,एन टी एन के पाण्डेय, इओ संदीप सिंह, एबीएसए बलीराम, डीपीआरओ,पीडी, एसओ दोहरीघाट राजकुमारसिंह, अमितमिश्रा,आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।फ़ोटो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button