चलती बाइक में लगी आग, आग की लपटे देख चिल्लाए लोग, बाइक चालक बाल बाल बचा,जलकर खाक हुई गाड़ी

Jabalpur: A moving two wheeler suddenly caught fire in Jabalpur this afternoon. The incident took place near the Engineering College of Ranjhi police station when the driver was going from Ranjhi to Jabalpur city when suddenly his vehicle caught fire. As soon as the vehicle caught fire, the vehicle owner moved away, after which the local people worked hard to control the fire. It is being told that the fire probably broke out due to a short circuit. According to the information, this two wheeler belongs to a person named Gopal Singh. When he was going towards Jabalpur city for some work and as soon as he reached near the Engineering College, he realized that smoke was coming out of the vehicle, he immediately stopped the vehicle and moved away, after which suddenly the two wheeler caught fire. The good thing was that there was no loss of life in this incident, seeing the vehicle on fire, the police reached the spot and then the fire in the two wheeler was extinguished in a hurry.

जबलपुर:जबलपुर में आज दोपहर चलती एक टू व्हीलर में अचानक की आग लग गई। घटना रांझी थाना के इंजीनियरिंग कॉलेज पास की है जब वाहन चालक रांझी से जबलपुर शहर तरफ जा रहा था अचानक ही उसकी गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी में आग लगते ही वाहन मालिक दूर हो गया इसके बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आंख पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि संभवत शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है। जानकारी के मुताबिक गोपाल सिंह नाम के व्यक्ति की यह टू व्हीलर है। जब वह किसी काम से जबलपुर शहर तरफ जा रहा था और जैसे ही इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पहुंचा तभी उसे एहसास हुआ कि गाड़ी से धुआं निकल रहा है उसने तुरंत ही गाड़ी को खड़ा किया और दूर हो गया इसके बाद अचानक ही टू व्हीलर में आग लग गई। अच्छी बात यह थी कि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई गाड़ी में आग लगे हुए देख मौके पर भारी जुड़ गई और फिर आनन फानन में टू व्हीलर में लगी आग को बुझाया गया।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button