Azamgarh :तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता संपन्न
तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता संपन्न
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ़ द्वारा खेल संघ के समन्वय से उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तीन दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता स्वर्गीय सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम ब्रह्मस्थान आजमगढ़ में आज संपन्न हुआ l प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण सूरज प्रकाश श्रीवास्तव भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज द्वारा किया गया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवा कल्याण विभाग ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ाने हेतु एक प्लेटफार्म प्रदान कर रहा है इस प्रतियोगिता के सभी विजय खिलाड़ी जॉन राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर अपने जनपद का नाम रोशन करेंगे यही मेरी शुभकामना है l
इस ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन जनपद के 22 विकास करो से चयनित वॉलीबॉल कुश्ती एवं बैडमिंटन के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभा किया गया l प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l प्रतियोगिता का संचालन देवेश कुमार मिश्रा द्वारा किया गया l